इटावा: सिविल लाइन इलाके में सड़क हादसे में घायल पुत्र और नितिन का इलाज कराकर लौट रहे पिता-पुत्र नाती सूअर से टकराकर घायल, भर्ती
Etawah, Etawah | Sep 15, 2025 सिविल लाइन थाना के ग्राम हरदासपुर के पास सोमवार रात्रि 8:30 बजे कुछ घंटे पहले सड़क हादसे में घायल हुए बेटे सीता राम और 6 वर्षीय नातिन मुन्नी का जिला अस्पताल में उपचार कराकर बाइक से घर लौट रहे पूठन सकरोली सिविल लाइन निवासी बाइक सवार 55 वर्षीय पिता राम दुलारे, छोटा बेटा 28 महेश और 8 वर्षीय नाती अनमोल पुत्र सीता राम वापस घर जाते समय सूअर से टकराकर घायल हो गए।