हरिद्वार: मूसलाधार बारिश से ज्वालापुर क्षेत्र तालाब में हुआ तब्दील, चारों तरफ भरा पानी, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से ज्वालापुर क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया। बारिश के कारण से चारों तरफ जल भराव हो गया और एक बार फिर से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जहां वाहन सवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं व्यापारी भी परेशान नजर आए। जिन व्यापारियों की दुकानों तक में पानी भर गया। लोगों के घरों मकानों में भी पानी भरने से परेशान दिखाई दिए हैं।