14 जनवरी को मनाया जाएगा श्रीगणेश गौशाला में मकर संक्रांति पर्व खंडवा । स्नान, दान एवं गौग्रेसीस का महापर्व मकर संक्रांति श्रीगणेश गौशाला में 14 जनवरी बुधवार को मनाया जाएगा । मकर संक्रांति को भव्य रूप से मनाने हेतु श्रीगणेश गौशाला में मातृशक्ति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एकत्रित हुई एवं उन्होंने पर्व से संबंधित अपने विच