कोलारस: हैदराबाद एम्स में पूर्व मंत्री स्व. पूरन सिंह के पौत्र का निधन, क्षेत्र में शोक
शिवपुरी-जिले की कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मथना निवासी अनिरुध्द प्रताप सिंह बेड़ियां का लंबी बीमारी के चलते हैदराबाद के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है।अनिरुध्द प्रताप सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय पूरन सिंह बेड़ियां के पौत्र थे।मृतक अनिरुध्द के पिता मथना गांव के सरपंच हैं।उनके बेटे के निधन से गहरा दुःख पहुंचा है।