बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम दतान और बलौदी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल होकर विधि विधान रूप से बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर समाज के लोगों को जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नशा का त्याग कर सत्यमार्ग की दिशा में चलने का आवाहन भी किया गया