मड़ियाहू: मड़ियाहूं पुलिस ने वासदेवपट्टी ब्रह्मबाबा तिराहे से एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार
मड़ियाहूं पुलिस ने वासदेवपट्टी गांव के ब्रह्मबाबा तिराहे से एक व्यक्ति को 1 kg 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मुखबीर की सूचना पर वासदेवपट्टी ब्रह्म बाबा तिराहे पर पहुँच संदिग्ध खड़े व्यक्ति को पकड़ उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से 1kg 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। उसने अपना नाम रमजान अली बताया।