छुरा: गरीब महिला को अब तक नहीं मिला विद्युत कनेक्शन, विधायक से लगाई गुहार
--- गरीब महिला को अब तक नहीं मिला विद्युत कनेक्शन, विधायक से लगाई गुहार छुरा। ग्राम खरसरा, पोस्ट छुरा, जिला गरियाबंद की निवासिनी श्रीमती ईश्वरिन बाई ने अपने परिवार के लिए विद्युत कनेक्शन दिलाने हेतु क्षेत्रीय विधायक माननीय रोहित साहू को आवेदन प्रस्तुत किया है। ईश्वरिन बाई ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे एक गरीब महिला हैं और अपने पति एवं परिवार के साथ आज