कन्नौज: कन्नौज जिले के तिलपई गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज चौथा दिवस, कथा व्यास दीक्षा किशोरी ने सुनाया कथा का अमृत रस
कन्नौज जिले के तिलपई गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज चौथा दिवस है जिसमें सरस कथा वाचक दीक्षा किशोरी पांडेय ने कथा का अमृत रस सुनाते हुए कहा कि भगवान अपने भक्तों का हमेशा ध्यान रखते है और भक्त जो भगवान से चाहता है वह भगवान करते है क्यों कि अगर भक्त की सच्ची श्रद्धा और भक्ति है तो भगवान भी भक्त के वश में हो जाते है।