नौगढ़: ककरही पुल और जोगिया के बीच कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कार चालक मनीष पांडे की मौके पर हुई मौत
ककरही पुल और जोगिया के बीच पुलिये के मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।कार चालक मनीष पांडे उसका थाना क्षेत्र के महुलानी गांव निवासी की मौके पर मौत हो गई।सूचना मिलने पर जोगिया थानाध्यक्ष मीरा चौहान की टीम ने पहुंच कर शव को खाई से निकाल कर परिजन को सूचना दी।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।