महोबा जनपद के थाना अजनर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीगौन से एक मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रीति श्रीवास नाम की बच्ची, जिसकी वर्तमान उम्र लगभग 5 वर्ष 10 माह है, 23 फरवरी 2023 को ग्राम सीगौन से अचानक गायब हो गई थी। बच्ची के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गुमशुदा बच्ची प्रीति श्रीवास के पिता का नाम आनंदी रजक है।