भुसावर: छोंकरवाड़ा कलां के CHC पर रात के समय ताला लगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
भुसावर उपखंड मे नेशनल हाईवे 21 पर छोंकरवाड़ा कलां है। जहाँ पर राजकीय CHC स्थित है। जिसका रात्रि के समय ताला लगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो रविवार रात्रि पौने 10 बजे का है जब खेड़ली मोड पुलिस की सूचना पर एंबुलेंस 108 एक घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई। लेकिन ताला लगा होने की वजह से घायल को भर्ती नही करा