विदिशा नगर: लटेरी तहसील: मड़ावता चौकीदार पर वन विभाग की ज़मीन पर कब्ज़े का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
लटेरी तहसील के ग्राम मड़ावता के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम चौकीदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम चौकीदार हिन्दू सिंह बंजारा ने वन विभाग की करीब 1500 बीघा भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है।ज्ञापन में बताया गया कि कब्ज़ाई गई भूमि में चरनोई भूमि भी शामिल है, जिससे ग्राम के मवेशियों के चारे की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।