सिमरी बख्तियारपुर: मुरली में बजरंगबली प्रतिमा पर लात मारकर रील बनाने पर ग्रामीणों का विरोध, पुलिस कर रही पूछताछ
बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत अंतर्गत मुरली गांव से बीते दिनों बजरंगबली प्रतिमा पर एक नवयुवक के द्वारा लात मारते वीडियो इंटरनेट मिडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित लोगों ने विडियो से आहत होकर एनएच 107 सोनबरसा सिमरी बख्तियारपुर सड़क जाम कर विरोध की।