खरखौदा: अवैध शराब तस्करी में सीआईए-1 की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत की क्राइम यूनिट वैस्ट (CIA-1) पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले में दो और आरोपियों अंकित निवासी नकलोई और रवि निवासी बालन्द (रोहतक) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में राकेश निवासी भट्ठगांव को पकड़ा जा चुका है। 13 सितंबर को पुलिस ने भटगांव-नकलोई रोड पर झुग्गियों से 209 पेटियां अवैध शराब (148 पेटियां अंग्रेजी व 61 पेटियां देशी) बरामद की थीं।