पलवल: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर गौ रक्षकों ने 6 चक्का गाड़ी से गौवंश को बचाया
Palwal, Palwal | Sep 21, 2025 गौवंश संरक्षण को लेकर सरकार की नाकामी एक बार फिर सामने आई है। गौ रक्षकों को अपनी जान जोखिम में डालकर गौ तस्करों से संघर्ष करना पड़ रहा है। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर RJ 02 GC 1888 नंबर की 6 चक्का गाड़ी पकड़ी गई, जो केजीपी पलवल से गुज़र रही थी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी फरीदाबाद के छायंसा इलाके से लगी हुई है। और इसमें गोवंश की तस्करी की जा रही थी।