होड़ल में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में सुशासन दिवस के मौके पर BJP के जिला अध्यक्ष ने होड़ल MLA हरेंद्र सिंह से बिना पूछे जगदीश नायर को कार्यक्रम दिया तो MLA हुए नाराज. महामंत्री जयराम प्रजापति ने MLA को दिया फोन पर निमंत्रण तो हरेंद्र सिंह उखड़ पड़े. उन्होंने कहा की जो जगदीश नायर मेरे चुनाव में खिलाफ था उसके वहाँ कार्यक्रम क्यों रखा गया .