पोठिया: बुधरा में भीषण आग से एक घर जलकर राख, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुधरा गाँव में सोमवार को अचानक लगी भीषण आग ने फारूक उर्फ़ कोदू के एक फूस का घर जलकर राख हो गया आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा घर राख में तब्दील हो गया। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया, जिससे परिवार भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।