कलेर: वेलसार के पास अरवल पुलिस ने टेरानो गाड़ी से 290 लीटर विदेशी शराब बरामद की, 1 व्यक्ति गिरफ्तार
Kaler, Arwal | Dec 21, 2025 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कलेर थानाध्यक्ष की टीम ने एनएच-139 पर बेलसार के पास नाकाबंदी करते हुए। गुप्त सूचना पर दाउदनगर से आ रही सिल्वर टेरानो (बीआर06बीआर0178) को रोक कर तलाशी ली गई। चालक व साथी भागे में सफल रहे जबकि एक बाबूल विराट सिंह को पकड़ा गया। वही गाड़ी से कुल 387 बोतलें जिसमें 290.25 ली. शराब को जब्त किया गया।