लडभड़ोल: कथोण में स्लेटपोश मकान में भड़की आग, लाखों का सामान हुआ राख
लडभड़ोल के कथोण गांव में एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हादसे के वक्त मकान में एक बुजुर्ग महिला अकेली सो रही थीं। जिन्हें ग्रामीणों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार,घटना सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि 2 बजे की है। शिवी देवी पत्नी जगदीश शर्मा अपने दो मंजिला स्लेटपोश मकान में थी।