बड़हरा: शिवपुर गांव के समीप मुख्य सड़क की जर्जर हालत, कई दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन सुस्त
बड़हरा विधानसभा के शिवपुर गांव के पुलिया के पास सड़क है कि गड्ढा है या समझ में नहीं आ रहा है इसकी हालत करीब 6 महीना से दिन प्रतिदिन गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है विधानसभा चुनाव से पहले खूब वादे पर वादे किए जा रहे थे लेकिन सभी वादे मैक के भोभा की तरह रह गया हद तो तब हो गया जब एक टेंपो खाई में पलट गया हालांकि इस टेंपो पलटने से किसी की चोट नही आई है।