नरवर: ग्राम राजपुर दिहायला में घर की दूसरी मंजिल पर बनी झोपड़ी में जहरीला काला सांप निकलने से मची भगदड़, कराया रेस्क्यू
नरवर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम राजपुर दिहायला में बीती रात्रि में किसान की नजर घर की दूसरी मंजिल पर बनी झोपड़ी में जहरीले काले सांप पर पड़ी तो मौके पर अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई वन विभाग की सूचना पर पहुंचे रेस्क्यूअर ने सांप का रेस्क्यू किया।