फतेहाबाद: फतेहाबाद के ग्राम नयापुरा खंडेर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक की हुई मौत
फतेहाबाद के गांव नयापुरा खंडेर के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में राकेश पुत्र हुकुम सिंह (40 वर्ष) निवासी सिकतरा, पिनाहट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी राजू पुत्र हाकिम सिंह निवासी जनवेदपुरा, पिनाहट गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस मौके पर पहुंची।