मांट: थाना सुरीर पुलिस ने हर्ष फायरिंग में वांछित अभियुक्त को राइफल कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Mat, Mathura | Nov 30, 2025 अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली सुरीरपुलिस ने हर्ष फायरिंग के मुकदमे वांछित चल रहे अवयुक्त को गिरफ्तार का जेल भी दिया है जितेंद्र उफ़ जीतू पुत्र टीकम सिंह निवासी कराहरी द्वारा शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए तीन को गोली लगी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने राइफल कारतूस बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।