तारापुर: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन शिवाजी हाउस ने फुटबॉल फाइनल जीता, रोमांच चरम पर
Tarapur, Munger | Nov 28, 2025 तारापुर स्थित एक विद्यालय में चल रही साथ दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का छठा दिन शुक्रवार को पूरी तरह रोमांस से भरा रहा. शुक्रवार को 3 लेग रेस रिले रेस फुटबॉल और बैलून बैलेंसिंग रेस जैसे कई रोचक इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पैरामाउंट के विद्यालय प्रशासक की उपस्थिति में की गई.