ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर कार सवारों ने घात लगाकर चाकू से किया हमला
Takha, Etawah | Nov 27, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर घात लगाकर कार सवारों ने चाकू से किया हमला* आपको बताते चले बीती रात 8 बुधवार को बाइक से भरथना जा रहे पूर्व प्रधान और सपा नेता पर घात लगाकर कार सवार हमलावरों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले की पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।