खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के पंडोखर गांव में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सड़क हादसा हो गया। स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। छात्रा घायल हुई, साइकिल टूट गई, जबकि बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।