कर्रा: जम्हार में कार्तिक पूर्णिमा पर देवठान जतरा का आयोजन किया गया
Karra, Khunti | Nov 6, 2025 कर्रा प्रखंड उड़िकेल पंचायत के जम्हार में कार्तिक पूर्णिमा देवठान जतरा का आयोजन किया गया ।जिमसे विभिन्न पंचायत के खोड़हा नाच टीम भाग लिए और लोक पांरपरिक सांस्कृतिक नृत्य-संगीत प्रस्तुत को जिसे देख सभी ग्रामीण लुफ़्त उठाया। आज के जतरा में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की ओर से खोडहा दल को साड़ी दिया गया जिसे झामुमो पधादिकारी एवं जतरा समिति के पधादिकारी ने सामूहिक र