मकरीड़ी: पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर कार्रवाई का माकपा मंडी जिलासचिव कुशाल भारद्वाज ने मकरीडी मे किया समर्थन #OperationSindoor
Makridi, Mandi | May 7, 2025 माकपा के मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने बुधवार को मकरीडी में शाम 5 बजे कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के उद्देश्य से भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के अनुसार, ये हमले केंद्रित, मापित और गैर-विस्तारित थे और नौ स्थानों पर सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए।