पातेपुर पूलिस ने 3 अलग-अलग गांव में छापेमारी कर 11 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।SHO रौशन कु ने बताया कि मझाराबाद गाछी से 4 लीटर देशी शराब के साथ मुकेश राय, मुर्गीयाचक गांव से 4 लीटर देशी शराब के साथ सोनू कुमार एवं मंडई डीह गांव से 3 लीटर देशी शराब के साथ सूनैना देवी को कार्रवाई के बाद सोमवार को 1 बजे जेल भेज दिया है।