लालसोट: लालसोट में युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 10 महीने से था फरार, बारात में मचाया था उपद्रव
Lalsot, Dausa | Sep 23, 2025 लालसोट पुलिस ने मंगलवार शाम 6:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि लालसोट पुलिस ने शादी समारोह में कार से युवक की हत्या के मामले में 10 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सवाई माधोपुर जिले के पीपलदा निवासी पिंटू मीणा (25) के रूप में हुई है। घटना 17 नवंबर 2024 को लालसोट क्षेत्र के लाडपुरा में हुई थी।