मऊ: बरगढ़ में स्थित परानू बाबा आश्रम के सर्वांगीण विकास के लिए युवा समाजसेवी ने बुलंद की आवाज
Mau, Chitrakoot | Sep 17, 2025 बरगढ़ के युवा समाजसेवी अवध बिहारी मौर्य ने मांग की है कि परानू बाबा आश्रम का सर्वांगीण विकास किया जाए। उन्होंने कहा है कि इस स्थान को पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है।क्योंकि यह स्थान बहुत ही सिद्ध और धार्मिक है।हजारों भक्तों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र भी है