जयसिंहपुर: पदारथपुर गौशाला पर 228 पशुओं की रही उपस्थिति, भूसा और पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रही
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पदारथपुर गौशाला पर मीडिया द्वारा शुक्रवार को सुबह लगभग 10:30 बजे महीने के अंतिम दिन खबर कवरेज करने के दौरान देखा गया कि वहां पर गौशाला में कुल 228 पशु उपलब्ध मिले,साथ ही साथ चारा, भूसा ,पानी कि समुचित व्यवस्था, उपलब्ध मिली