आमस की कलवन पंचायत के आजाद बिगहा महादलित टोले में सालों से बेकार पड़े सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू कर दी गई है।जिले की ओर से यहां यह व्यवस्था की जा रही है।हालांकि इसकी जानकारी प्रखंड के किसी अधिकारी-कर्मी व पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं है।मरम्मत का काम करा रहे एक कर्मी ने कहा कि शौचालय के बगल में सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया जा सके।