शनिवार रात सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति ने हंगामा खड़ा कर दिया औऱ अपनी भाभी को घूंसा मार दिया,देवर द्वारा भाभी पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया,हैरानी की बात ये है कि देवर कैलाश द्वारा कीटनाशक का सेवन करने की खबर सुनते उसकी भाभी गीता इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लेकर पहुंची थी,लेकिन अस्पताल में देवर ने विवाद शुरू कर दिया और भाभी के साथ मारपीट कर दी।