निवाड़ी: मजराशिवलाल के गोरमाता खिरक में करंट लगने से 62 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत
Niwari, Niwari | Sep 14, 2025 पृथ्वीपुर जनपद अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत मजराशिवलाल के गोरमाता खिरक में करंट लगने से 62 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। ग्राम मजराशिवलाल के गोरमाता खिरक निवासी मातादीन कुशवाहा ने बताया कि मेरा भाई हरदास कुशवाहा पुत्र रम्फे कुशवाहा रोज की तरह अपने कुयें पर नहाने के लिये करीब 12 बजे के लगभग गया हुआ था वहीं पर वह मोटर के तारों की चपेट में आ गया।