बामनवास: उपखंड क्षेत्र बामनवास के रिवाली व सुकार में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, लोग हुए लाभान्वित
उपखंड क्षेत्र बामनबास के रीवाली और सुकार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। और विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठाया। शिविरों का अवलोकन तहसीलदार राकेश शर्मा और नव नियुक्त तहसीलदार सुनील गुप्ता ने किया। रिवाली शिविर में सरपंच देशराज व ग्राम विकास अधिकारी धर्म सिंह मीणा तथा सुकार शिविर