शहर के कृष्णा कॉलानी स्थित निर्माणाधीन श्री खाटू श्याम मंदिर पर 100वां एकादशी मासिक कीर्तन बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। ग्वालियर से आए कान्हा व्यास ने भाव भरे भजनों से भक्तों के तार बाबा से जोड़े। कोटा से आए श्याम सलोना ने भक्तों को खूब नचाया। प्रदीप जैन, गजेन्द्र शर्मा, रितिक कालरा, दीपेश शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से बाबा को रिझाया।