बिहपुर: नगरपारा के पूर्व मुखिया के निधन से शोक
नगरपारा दक्षण पंचायत के पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह (56) का शनिवार की संध्या निधन हो गया है. वह नगरपारा दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया रहे हैं, मुखिया बैरिस्टर सिंह पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे. शनिवार की संध्या तकरॉबन चार बजे उनकी हालत बिगड़ गयी. इलाज क लिए उन्हेंभागलपुर ले जाया जा रहा था, इस दौरान उनकी मौत हो गयी. पुत्र वैभव सिंह उर्फ विशाल सिंह ने