कासगंज: बिलराम में झलका वाल्मीकि समाज का दर्द, श्मशान तक जाने का नहीं है रास्ता, पगडंडियों से होती है अंतिम यात्रा #jansamsya
नगर पंचायत बिलराम क्षेत्र से एक मार्मिक मामला सामने आया है। जहां रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोग वर्षों से अपने श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक उनकी आवाज़ अनसुनी ही रही। समाज के लोगों का कहना है कि उनका श्मशान घाट रहमतपुर रोड पर स्थित है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं बनाया गया।