सिवनी: भोमा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक, पंचायत का ध्यान नहीं
Seoni, Seoni | Nov 3, 2025 जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत भोमा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक और कुत्तों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है यह आवारा कुत्ते राहगीरों को दौड़ते और भोंकते नजर आते हैं बीते दिनों भोमा गांव के पास कटिया में आवारा कुत्ते के नोचने से एक बच्ची की मौत हो गई थी इसके बाद भी ना तो जिला प्रशासन जगह है और ना ही ग्राम पंचायत स्तर की सरपंच बॉडी जगती है आब देखना होगा.