पलिया: फर्जी दस्तावेज और जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक के पुत्र के गांव में चर्चाओं ने पसारे पैर
संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र त्रिकौलिया गांव निवासी पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्र के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मुन्ना को पलिया कस्बे के मेला गेट के पास से बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। 73 वर्षीय राधेश्याम द्वारा अदालत में डायरेक्ट अर्जी पर न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस नियम कार्यवाही की थी। वही गांव में तरह-तरह की चर्चाओं ने अपने पैर पसार लिए है।