सवायजपुर: जीएसटी दरों में कटौती के बाद पाली में व्यापारियों के बीच पहुंचे विधायक रानू सिंह, फूल देकर कहा- स्वदेशी अपनाएं
जीएसटी दरों में कटौती के बाद सोमवार को क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू पार्टी पदाधिकारियों के साथ पाली कस्बे के व्यापारियों के बीच पहुंचे और व्यापारियों से संवाद किया, विधायक ने उन्हें फूल देकर सम्मानित किया। जीएसटी दरों में दी गई छूट को लेकर व्यापारियों एवं विधायक ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया, इस दौरान व्यापारियों में काफी उत्साह दिखा।