कसरावद: गुजरी में इंदिरा सागर नहर फूटी, किसानो के खेत जलमग्न, चना व गेहूं की फसलें बर्बाद, भारी नुकसान
इंदिरा सागर नहर परियोजना की मेन लाइन फूटने से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। नहर फूटते ही तेज दबाव के साथ पानी का फव्वारा लबी फीट ऊंचाई तक उछल पड़ा, जिससे आसपास के खेतों मे पानी भर गया और खड़ी फसलें नष्ट हो गईं। गुजरी निवासी किसान मुकेश चौहान के खेत के बीच से गुजर रही इंदिरा सागर की मेन लाइन अचानक टूट गई। उनके लगभग 5 एकड़ खेत में बोई गई चना