नोआमुंडी: विधायक सोनाराम सिंकु ने जताया शोक, बड़ाजामदा निवासी माया शंकर पांडेय को दी श्रद्धांजलि
विधायक सोनाराम सिंकु ने जताया शोक, बड़ाजामदा निवासी माया शंकर पांडेय को दी श्रद्धांजलि नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा में उस समय शोक की गहरी छाया फैल गई जब झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता और चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सक्रिय सदस्य आलोक पांडेय के पिता, श्री माया शंकर पांडेय के निधन का समाचार क्षेत्र में फैला। सामाजिक रूप से चर्चित और सम्मानि