जवाली: पूर्व विस प्रत्याशी जवाली ने बूथ नंबर 102 पर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, केंद्र सरकार की नीतियों का किया गुणगान
Jawali, Kangra | Sep 21, 2025 पूर्व विस प्रत्याशी जवाली संजय गुलेरिया ने विधानसभा जवाली के बूथ नंबर 102 जरपाल पर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर केंद्र सरकार क़ी नीतियों का गुणगान किया. बैठक बारे रविवार शाम. सात बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने बताया बैठक दौरान सर्वप्रथम बूथ को मजबूत करने पर चर्चा हुई तदपरांत केंद्र सरकार क़ी जनकल्याणकारी नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने का आहबान किया गया.