रतलाम नगर: स्वास्तिक वाणिज्यिक कॉलोनी को विकसित करने के लिए बिल्डर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में दिया आवेदन
रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को 1:00 के आसपास आवेदक श्रीनय बिल्डर्स भागीदार ओमप्रकाश पिता मोहनलाल निवासी खाचरोद रोड जनता परिसर ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा 16.04.2025 को स्वास्तिक वाणिज्यिक कॉलोनी विकसित किए जाने के लिए अनुमति चाही गई किन्तु अभी तक प्रार्थी को विकास अनुमति प्राप्त नहीं हुई है।