सरमेरा: सरमेरा के बड़ी मिसीयां गांव में पानी में डूबने से महिला की मौत
नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र में रविवार को छोटी मिसिया गांव के समीप एक महिला को पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतका बड़ी मिसीयां गांव निवासी विवेका पासवान के 22 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी।