राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद शनिवार की दोपहर 12 बजे गांडेय प्रखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों से मिल जुलकर सबों का हालचाल लिया व उनके समस्या को सुन समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इस दरमियान राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद डोकीडीह पंचायत के उप मुखिया मोकीम अंसारी के वालिद मोहतरम का मौत बीते दिन हो गया।