बग्वालीपोखर: कफड़ा के सतीनौगांव में 11अप्रैल गुरुवार से श्रीमद देवीभागवत कथा काआयोजन तैयारी हुईपूर्ण।चित्रकूट से पहुंचे हैं कथावाचक।
बग्वाली पोखर मंडल के कफड़ा क्षेत्र के सती नौगांव में कल 11 अप्रैल गुरुवार से श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक मध्य प्रदेश के चित्रकूट से डॉक्टर मनमोहन दास यहां पहुंच चुके हैं ।कल महिलाएं पारंपरिक परिधान पहन कर कलश यात्रा में प्रतिभा करेंगी। तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा।