डीग: आठ दिन बाद घर लौटा बेटा, जेल प्रहरी मां की आंखों से छलक पड़े आंसू, गले लगाकर किया प्यार
आठ दिन पहले लापता हुआ 13 वर्षीय खेमेश मंगलवार को सकुशल अपने घर लौट आया। बेटे को अचानक सामने देखकर मां की आंखें भर आईं। भावुक मां ने उसे गले लगाकर चूमा और खुशी के आंसू रोक नहीं पाई। मां अपने बेटे को लेकर तुरंत सदर थाने पहुंचीं और पुलिस को जानकारी दी कि खेमेश सुरक्षित घर लौट आया है।